Rajniti me safalta kaise prapt kare | राजनीति में सफलता कैसे प्राप्त करें।
Rajniti me safalta kaise prapt kare: अगर आप किसी सामान्य व्यक्ति से पूछे की राजनीति क्या होती है। तो आपको सिर्फ उसके फायदे ही गिनाएगा । साथ में यह भी बताएगा की इसमें पैसा बहुत है लेकिन राजनीति में कैसे सफल होएं इसके बारे में उसे तनिक ज्ञान नहीं है।
वहीं दूसरी बात पूछी जाए की एक सफल भारतीय राजनेता बनने के लिए किन गुणों की दरकार होती है। इसमें अधिक सम्भावना है कि जवाब हमें नकारात्मक ही मिलेगा। कई लोग तो हद पार करते हुए यह बात बोलते है कि सफल राजनेता के लिए शातिर दिमाग होना चाहिए, झूठ बोलना आना चाहिए, सत्ता की भूख होनी चाहिए क्या सच में ये सभी चीजे एक सफल नेता की पहचान होती है।
अक्सर देखा गया है कि कई लोग राजनीति में आ तो जाते है लेकिन सफल नहीं हो पाते । बस उन्हे लगता है कि कानून में हमारी धौंस होगी और जनता हमारा सम्मान करेगी । उन्हे यह बिल्कुल पता नहीं होता है कि राजनीति में कदम रखते ही कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । कोई भी राजनेता नहीं चाहता कि उसे राजनीति में कोई दिक्कत हो इसलिए आज हम आपको राजनीति में सफल होने के कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हे आप आजमा सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में एक अलग टॉपिक के बारे में बताएंगे। राजनीति में सफलता कैसे प्राप्त करें। तो चलिए शुरू करते है।
Sabse pahle apna vision banaye
राजनीति में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको अपना सबकुछ झोकना होगा। किसी दूसरी दिशा पर मत भटकें , राजनीति में आने से पहले आपको एक चीज तय करनी है कि आपका विजन क्या है। आपने राजनीति में कदम क्यों रखा पहले आपको यह सोचना होगा । अगर आपने अपना भविष्य दांव पर लगाकर राजनीति का दरवाजा खटखटाया है। तो आपको एक गहरी सोच की जरूरत है अगर आप एक नेता की पावर क्या होती है। वो पाने के लिए आए है। सम्मान पाने के लिए आए है तो उसे पाने के लिए एक यात्रा करने की जरूरत होती है कोई भी राजनेता को देख लीजिए वो जहां आज पहुंचा है उसके पीछे उसने कितनी मेहनत की है उसने अपने आपको तपाया है एक विजन लेकर उसने राजनीति शुरू तब जाकर उसे मुकाम मिला , इसलिए आप भी अगर राजनीति में आने की सोच रहे तो आपको पहले विजन बनाना होगा। किसलिए आना चाहते , क्या करना चाहते है , आपके अंदर धैर्य है उस काम को करने के लिए। इन सभी बातों को सोचिए फिर राजनीति में कदम रखने की सोचें ।
Rajniti me apka ek target group hona chahiye
राजनीति में एक नेता समाज में सभी वर्गों को लेकर राजनीति नहीं कर सकता । इसलिए आपको पहले यह तय करना है कि आप समाज में किसे लेकर राजनीति करना चाहते है । महिला वर्ग को लेकर , छात्रों को लेकर , किसानो को लेकर , या धर्म को लेकर को राजनीति करना चाहते है आपको यह माइक्रो लेवल पर जाकर डिसाइड करना होगा कि आप किस तरह की राजनीति करना चाहते है क्योंकि समाज में आप सबके के काम नहीं कर सकते है और ना ही सभी पर राजनीति कर सकते है । असली राजनेता वही होता है तो किसी एक चीज को लेकर टारगेट करें।
khud ki team banaye
कई बार देखा गया है कि नेता सबसे अलग और कुछ बड़ा करना चाहते है । मतलब की एक बड़े समूह को लेकर काम करना चाहते है बड़ा जन समर्थन जुटाना चाहते है। आप अकेले तो कर नहीं पाएंगे इस लिहाज से आपको एक टीम की जरूरत पड़ेगी। तभी आप समाज के लिए कुछ बड़ा कर पाएंगे । और वही समाज आपको आगे तक लेकर जाएगा। ऐसी टीम बनाए जो कम समय में लोगो तक आपके काम को पहुंचाए । रही बात टीम की तो टीम ऐसी होनी चाहिए कि जो आपके विजन से जुड़े हो सोच से जुड़े हो , पैसे से खरीदी गई टीम और सैलरी पर रखी गई टीम राजनीति में ज्यादा दिन तक नहीं चलती इसलिए सोच और विजन वाली टीम बनाइए।
Rajniti me aatm nirbhar baniye
दोस्तों यह बात हम सभी जानते है कि राजनीति में आत्मनिर्भता की कोई जगह नहीं है । यह सिर्फ अपवाद माना जाता है राजनीति वह फिल्ड है जहां आप जनता पर निर्भर बनेंगे या फिर जनता आप पर निर्भर बनेगी । दोनों एक दूसरे के पूरी होंगे । अगर आप लोगों को अपने ऊपर इस कदर निर्भर बना लें कि लोग आपको खोने से बचे । साथ ही लोग आपके अलावा कोई दूसरा विकल्प भी तलाश न कर पाएं। अच्छे और बुरे कामों के लिए जनता आप पर ही निर्भर बने रहे। एक अमेरिकी लेखक निकोलो ने कहा था कि प्रेम पैदा करने के बजाय आप लोगों में डर पैदा करें ऐसा डर की वो आपको खोने के लिए डरा हुआ महसूस करें। आपकी जनता के मन में इतना डर हो की उन्हे एक पल यह लगे कि यह यह चले गए तो उसके कितने बुरे परिणाम हो सकते है । राजनीति में आप जिस क्षेत्र में होते है वहां एक वर्ग ऐसा होता है जो आपका विरोध करता है एक वर्ग वही होता है जो आपके साथ खड़ा होता है जिसे आपके खोने का डर महसूस होता है। इसलिए राजनीति में विरोध करने वाले लोगो का फायदा उठाकर आप अपने साथ वाले लोगों पर डर पैदा कर सकते है । की अगर हम उनके साथ न हुए तो यही विरोध करने वाले लोग हमारे आने वाले कल के लिए खतरा बन सकते है । आप यकीन मनिए राजनीति में जिस दिन आपने अपनी निर्भरता लोगों पर पैदा कर दी उस दिन आप सफल राजनेता की सूची में खड़े होंगे ।
Rajniti me apna Aim bnaye
अगर आपने आपने जीवन राजनीति में दे ही दिया है तो आप उसके लिए समर्पित हो जाइए । और एक गोल तय कीजिए आपका लक्ष्य क्या है राजनीति में आप कहां पहुंचना चाहते है आने वाले कुछ सालों बाद आपने आपको कहां खड़ा देखते है। क्या प्राप्त करना चाहते है इस चीज के लिए आपके दिमाग में क्लैरिटी होनी चाहिए। साथ में यह भी तय कीजिए कि जिस मुकाम पर अपने आपको देखते है उसमे आपको कितना समय लग सकता । क्या राजनीति के जिस पायदान पर आप अभी खड़े है और जितना समय दिया है क्या उतना समय और देना चाहते है या उससे हम समय में लक्ष्य देख रहे है क्योंकि जिस गोल को आपने चुना है वहां यह देखना भी जरूरी है कि आपको कितनी सीढ़ियां चढ़नी पड़ेंगी , आप जिस पार्टी के साथ जुड़े है वह पार्टी आपके अभी तक के सफ़र को कैसे देखती है । आप खुद से भी पूछिए की आपका रिपोर्ट कार्ड कैसा रहा इतने सालों में जनता के बीच भरोसा कैसा रहा । पार्टी कितना भरोसा करती है अगर आप पहुंचना चाहते भी है तो क्या पार्टी आपको ऐसा करने देगी । ऐसी तमाम चुनौतियां नजर आती है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए। अगर आपको बड़ा लक्ष्य दिखता है तो आपको छोटे छोटे भागों में विभाजित करना पड़ेगा । अगर आपको सफ़र तय करने में समस्या आ रही है तो आप पार्टी के शीर्ष और अनुभवी नेताओ का मार्गदर्शन ले सकते है । इसलिए राजनीति में सफलता के लिए यह जरूरी है कि आपका प्लान क्या है पहले यह क्लियर होना जरूरी है क्योंकि जो हम सोचते है वही हम पाते है। तो कोशिश जरिए पॉजिटिव और बड़ा सोचिए । तभी सफलता का एक कदम और बढ़ेगा।
Aap rajniti me source of income Kahan se layenge
अगर आप राजनीति में आना चाहते है या फिर आ चुके है और बहुत दूर तक नहीं गए है तो एक बात पहले यह अकेले में सोचिए कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए पैसे कहां से आयेंगे । आपकी सोर्स ऑफ इनकम कहां से आयेगी। आप जो हासिल करना चाहते है , जनता की सेवा करना चाहते है तो उसके लिए धन कहां से आयेगा। इसलिए कोशिश करें की राजनीति के शुरुआती समय ही प्लान बना लें कि पैसे की प्राप्ति कहां से होगी । क्योंकि बैंक से लोन लेकर राजनीति तो की नहीं जाती । आप रिश्तेदारों से राजनीति के लिए पैसे मांग नहीं सकते । अगर आप सरकारी नौकरी कर रहे है तो राजनीति कर नहीं सकते । यहां दो बातें आप समझ लीजिए राजनीति पैसा कमाने का जरिया भी है और सेवा करने का भी । लेकिन शुरुआती समय में आप पैसे कमा नहीं पाएंगे जब तक आप खर्च नहीं करेंगे । पहले आपको जनता की सेवा करनी होगी । फिर आप पैसे के बारे में सोच सकते है । इसके लिए आपके पास साइड में कोई छोटा सा बिजनेस होना चाहिए जिससे कुछ पैसे सा सकें । इसी कड़ी मे दूसरी बात यह है कि राजनीति में आपका पॉलिटिकल प्लेटफार्म क्या है यानी किस पार्टी के साथ जुड़ना चाहते है इसके लिए आपको बहुत सर्च करना होगा , खुद गहरा अध्यन करना होगा । क्योंकि राजनीति में आप जिस विजन के लिए उतरे है क्या वह पार्टी आपके विजन को सपोर्ट करेगी । आपके विजन के साथ तालमेल बिठा पाएगी । इसलिए साथ मे यह भी तय कीजिए कि आपका पॉलिटिकल प्लेटफार्म क्या है । दोस्तों राजनीति में अगर सफलता प्राप्त करनी है तो आप इन बातों को ध्यान पूर्वक सुनिए और समझिए एक युवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण टिप्स है जो राजनीति करना चाहते है और साथ ही सफलता भी प्राप्त करना चाहते है ।
- Prime Minister Narendra Modi Attended The Wedding Of Anant Ambani-Radhika Merchant Shubh Vivah ceremony
- The Election Commission of India (ECI) released detailed data on electoral bonds before 2024 Lok Sabha Election
- Operation Indravati launched by the Indian government to rescue its nationals from Haiti
- Storm Shadow Cruise Missile: a new advancement to Ukraine Crisis
- To boost voter turnout, Election Commission launches‘Mission 414’ campaign in Himachal Pradesh