Daily Use ke Liye Best Sabun Kon si hai: टॉप 5 साबुन जो आपकी त्वचा को निखारने में करेगी मदद।
Daily Use ke Liye Best Sabun Kon si hai : दोस्तों आज की दुनिया में खूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता है। ज्यादातर लोग मार्केट से विभिन्न प्रकार के नहाने के साबुन खरीदकर लाते है। और उससे नहाते हैं। लेकिन उन्हे ये मालूम नहीं होता कि जिस साबुन का वो इस्तेमाल कर रहे है। वह कितना लाभदायक और कितना नुकसानदायक है। उसकी पूरी जानकारी उन्हे नही होती। दूसरी बात आज भले ही मार्केट में सैकड़ों प्रकार के फेशवॉश बिक रहे हो। लेकिन साबुन का काम साबुन ही करता है। जब भी आप मार्केट से साबुन खरीदें तो बेस्ट साबुन ही खरीदें। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ये बताएंगे कि टॉप 5 बेस्ट साबुन कौन से है।
Daily Use ke Liye Best Sapun Kon si hai
Dove Cream beauty bathing bar :
साल 1955 में बनाई गई डव एक ब्रिटिश पर्सनल केयर ब्रांड है। जो कि जब यूनीलीवर के द्वारा स्थापित किया गया है। यह टॉप कंपनीज में से एक है। यह ब्रांड महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने और निखारने का अच्छा काम करती है। साथ ही उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ाने में काफी मददगार हैं। यदि बात करें। कंपनी के इस साबुन की तो इसमें पौष्टिक गुण है। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है। साथ ही चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए स्किन को गहराई से भी साफ करता है। इस साबुन का वजन लगभग 100 ग्राम होता है। या साबुन लंबे समय तक रहता है। एक्सपर्ट के अनुसार यह साबुन डेली यूज़ के लिए बहुत अच्छा है। और परफेक्ट भी है।इसके साथ ही ड्राई स्किन वालों के लिए यह साबुन बहुत ही उत्तम माना गया है भारत के सबसे अच्छे साबुन में से एक है।
Pears pure & gentle moisturizing soap :
यह एक बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड कंपनी है। इसने अपना सबसे पहला साबुन 1807 में बनाया था। जो कि एक अच्छी ग्लिसरीन और नेचुरल को मिलाकर बनाया गया था। पियर्स भी बेस्ट सोप ब्रांड में से एक है। पीयर्स का साबुन इतना प्योर और साफ होता है कि दुनियाभर में लाखों लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। महिलाओं के लिए यह साबुन बहुत ही उच्च स्तर का माना जाता है। क्योंकि उनकी स्किन काफी सॉफ्ट होती है। पुरुष भी इस साबुन का इस्तेमाल करते हैं। यह सी थ्रू साबुन आपकी स्किन को ग्लो बनाती है। साथ ही गंदगी और उसको खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल स्किन कोर्स को गहराई से साफ करता है। यह आपको अपने स्मूदिंग इफेक्ट ,मुलायम झाग और हल्की खुशबू से जवां दिखाने और महसूस कराने भी मदद करता है। इस साबुन में ग्लिसरीन को यूज करके बनाया गया है। जो स्किन को पोषण देने और नमी बनाए रखने में हेल्प करता है। यह आपकी त्वचा से कीटाणुओं को दूर करने में भी कारगर साबित है। साथ ही नेचुरल ग्लोइंग स्किन के लिए किसी भी गंदगी और इंप्योरिटीज को साफ करता है। इसका वजन लगभग 125 ग्राम होता है। पियर्स साबुन पैराबेन फ्री है। इसे लगाने में अच्छी तरह से झाग निकलता है। धूप में रखने से इसकी खुशबू चली जाती है और यह गलने लगता है।
Biotique bio orange peel revitalizing body soap
यह साबुन आयुर्वेदिक इंग्रिडियांस का यूज करते हुए बायोटिक कंपनी 1992 से नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट बनाता आ रहा है। यह त्वचा और बालों की देखभाल के लिए बहुत अच्छा है। इसके प्रोडक्ट सदियों पुराने मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ बनाए जा रहे हैं। साथ ही इस प्रोडक्ट में तकनीक का भी उपयोग किया जाता है। और उन्हीं में से एक है। बायोटिक जा ऑरेंज पील रिवीलाइजेशन बॉडी शॉप । यह साबुन संतरे के तेल से युक्त हैं। जो साबुन में फ्रेश खुशबू देता है। साथ ही इसमें संतरे का छिलका अखरोट, मार्गोसा, कसूरी की जड़, हल्दी , और साबुन का नट भी उपयोग किया गया है। जो डेड स्किन को हटाने के लिए एक जेंटल स्क्रैप के रूप में काम करता है। इसमें प्योर फ्रूट और सब्जी और अर्क शामिल हैं। यह साबुन विटामिन सी से भरपूर है। इस साबुन की खासियत क्या है कि यह स्किन के नेचुरल पीएच बैलेंस को बनाए रखता है।
यह साबुन अच्छे से झाक देता है। इसका स्क्रीन पर एक्स फ्लोरी एडिटिंग प्रभाव पड़ता है। प्रत्येक साबुन का वेट 50 ग्राम है। इसे लगाने में काफी अच्छा महसूस होता है।
Dettol original germ protection soap bar
आज मार्केट में सबसे भरोसेमंद साबुन डिटेल साबुन है। जिसका नाम बच्चे बच्चे जानते है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक इस साबुन को खूब पसंद किया जाता है। डिटॉल एक स्वस्थ और स्वच्छता ब्रांड को प्रमोट करता है। डिटॉल ने 1933 में भारतीय बाजार में कदम रखा। और 80 सालों से भी ज्यादा समय से कीटाणु से लड़ते हुए बेसिक डिटॉल भारत के सबसे अच्छा बाथिंग सॉप माना जाता है। इसने अपनी पहचान दुनिया भर में बनाई है। यह बेहतरीन साबुन एक एंटीबैक्टीरियल एजेंट के रूप में काम करता है। जो आपकी त्वचा की रक्षा और सफाई के लिए अनदेखे जर्म से लड़ता है। फ्रेश खुशबू के साथ क्या आपकी स्किन को मजबूती से फिर से जिंदा और महसूस करता है। यह साबुन प्रोटेक्शन के मामले में 99.99 पर्सेंट बीमारियां पैदा करने वाले जर्म को जड़ से मिटाता है। साथ ही स्किन को मुलायम बनाने में मदद करता है। इसमें नेचुरल इनग्रेडिएंट्स और ग्रीन को शामिल किया गया है। इस साबुन में प्लांट बेस्ट क्लींजर भी मौजूद है। प्रत्येक सेवन का भार 125 ग्राम है।कुछ लोगों को इस की महक पसंद नहीं हो सकती फिर भी लोग इसे बहुत यूज़ करते हैं।डिटॉल सभी प्रकार की गंदगी को दूर भगाता है।इससे नहाने के बाद आप तरोताजा महसूस करते हैं।
स्किन में जमी धूल मिट्टी और गंदगी को जड़ से मिटाने का काम करता है। फोड़े फुंसी और जले कटे जगह में लगाने में यह साबुन काफी मददगार है।
Fiama di wills mild dew gel bar :
साल 2007 में इसे इंट्रोड्यूस किया गया था। फियमा डी विल्स माइल्ड ड्यू जेल बार एक पर्सनल केयर ब्रांड है। जिसकी ओनरशिप आईटीसी लिमिटेड के पास है। इसका उद्देश्य सबसे कॉमन और इफेक्टिव फॉर्मूलेशन और अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स ऑर्डर करना है। यह एक जेल बेस्ड साबुन है। जो त्वचा को कोमल बनाता है। साथ ही पोषित भी रखता है ।इसमें फलों और नट्स की खुशबू मौजूद है। इसमें प्रत्येक साबुन का भार 75 ग्राम है। फियमा डी विल्स माइल्ड ड्यू जेल बार आडू और एवोकैडो के अर्क की अच्छाई के साथ रिवॉल्यूशनरी लिक्विड क्रिस्टल फ्रीजिंग तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। ये ब्लैक त्वचा के लिए बेस्ट साबुन में से एक है। यह आपकी स्किन को यूज़फुल ब्लॉक बनाए रखने में मदद करता है। इसके साथ ही यह आपको दिनभर ताजा तरोताजा बनाए रखने में काफी मददगार है। इसको लगाने में फ्रूट्स फ्रेगनेंस खुशबू आती है। जो पूरे दिन तक चलने में सक्षम है।
Sabun kharidne ka sahi tarika kya hai
एक साबुन खरीदते वक्त आपको उसकी ब्रांड और कीमत के साथ ही निम्नलिखित बातों पर भी ध्यान देना जरूरी है। तभी आप अपने लिए एक बेस्ट साबुन फोर स्किन का चुनाव कर पाएंगे। क्योंकि यह हमारी त्वचा का सवाल है। साबुन खरीदते समय इन दो निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।
Essential oil in Soap
जब भी आप साबुन खरीदें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि साबुन में essential oil मौजूद हो । आप यह जरूर से चेक कर ले कि साबुन को बनाने में किन आवश्यक तेलों का उपयोग किया गया है।साबुन में इस बात का ख्याल रखना इसलिए जरूरी है क्योंकि इन आवश्यक तेलों के बहुत सारे फायदे होते हैं ।यह स्क्रीन को कोमल, चमकदार और ग्लोइंग करने के से लेकर तनाव से राहत दिलाने में काफी मददगार होते हैं। इसलिए साबुन में एसेंशियल ऑयल का होना जरूरी है। जब भी आप साबुन खरीदे कोशिश करें अपनी त्वचा के हिसाब से ही साबुन खरीदें क्योंकि मार्केट में कई प्रकार के सामने आते हैं।
Chemical free Soap
साबुन लेते वक्त आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि वह केमिकल फ्री हो या उसमें बहुत हाई केमिकल ना हो। क्योंकि केमिकल आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। यहां तक कि आपकी त्वचा में जलन भी पैदा हो सकती हैं। इसलिए इसे यूज करने से पहले दी गई नोटिफिकेशन बातों को अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ लें। और अपनी त्वचा के हिसाब से ही साबुन देखें जहां तक हो सके तो आप गूगल पर या यूट्यूब पर जाकर इसके रिव्यू पढ़ें क्योंकि कई साबुन ऐसे होते हैं जो आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- Nushrratt Bharuccha, Esha Gupta, Fardeen Khan and others were present at the upcoming The Times Of India Films Awards OTT Edition 2023
- Actress Kareena Kapoor Khan has been appointed as the National Ambassador by UNICEF India.
- Bollywood actor Ayushmann Khurrana Visits UNICEF Headquarters in New York for World Immunisation Week
- Indian Historical Records Commission (IHRC) unveiled its new logo and motto, “Yatra Itihasam Bhavishyaam Prasakshantah”
- Daily Use ke Liye Best Sabun Kon si hai: टॉप 5 साबुन जो आपकी त्वचा को निखारने में करेगी मदद।
- The Ministry of Home Affairs (MHA) has extended the Armed Forces (Special Powers) Act (AFSPA) in Arunachal Pradesh and Nagaland
- Surgeons from Massachusetts General Hospital conducted the First Pig-to-Human Kidney Transplant
- UP’s Mission to Eradicate Annual Mass Drug Administration (MDA) Campaign On Filariasis in UP
- Deloitte India and the National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) in Agartala collaborated on a project titled Heartland Tripura
- Scientists have discovered 3 new frog species belonging to new genera named Gracixalus patkaiensis, Alcalus fontinalis and Nidirana noadihing